उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल क्षेत्र के एक स्कूल परिसर में ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया था। गनीमत यह रही थी कि स्कूल में बच्चे अपनी क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, वरना वहां पर बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि स्कूल में तार टूटकर गिरने की घटना ने दहशत फैला दी है। विभागीय आकड़ों की माने तो इन 33 स्कूलों में एक हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। जिन पर स्कूल टाइम में खतरा मड़राता रहता है।भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत महतेपुर के प्राथमिक विद्यालय खजुहा में परिसर से एचटी लाइन निकली है।
कभी भी कोई हादसा न हो जाए इसको लेकर स्कूल के शिक्षक समेत वहां पढ़ाई कर रहे 52 बच्चे भयभीत रहते हैं। प्रधानाध्यापक संतोष दोहरे ने बताया कि दो साल के अंदर दो बार बिजली तार टूट कर विद्यालय परिसर में गिर चुका है। गनीमत रही कि एक बार छुट्टी का दिन था वहीं दूसरी बार रविवार का दिन था। इससे हादसा टल गया। दो साल पहले अवर अभियंता विवेक खरे मुआयना करने आए थे, तो उन्होंने कहा था कि विभाग की लाइन पहले से है, स्कूल बाद में बनाया गया है।
ऐसा नहीं है कि ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानाध्यापकों ने इन बिजली लाइनों के विस्थापन की मांग नहीं की। उनकी ओर से विभागों में कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन यह समस्या अभी भी बनी हुई है। हाल ही में बिजली विभाग में इन लाइनों के विस्थापन का जियो पास हुआ है। अब बेसिक व माध्यमिक विभाग के साथ बिजली विभाग के अधिकारी इन लाइनों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही जारी होने वाले बजट से काम होगा। इस प्रक्रिया में लंबा समय लगने की आशंका जताई जा रही है।


































