उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर में जालौन रोड के किनारे एक मकान से शुक्रवार की रात पुलिस ने नकली डीएपी खाद की 1000 बोरियां बरामद कीं। मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया। एक वाहन कब्जे में लिया। मकान को सील कर दिया है। वहीं, कृषि विभाग ने नकली डीएपी खाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। ट्रकों से बोरियों को कृषि विभाग के गोदाम भिजवाया गया है। नकली खाद की कीमत 25 से 30 लाख आंकी गई है। नकली खाद का रैकेट अन्य जिलों में भी चल रहा है।शुक्रवार की रात को जालौन रोड के किनारे एक मकान के बाहर रोजाना ट्रकों के खड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात में ही रोजाना ट्रक में बोरियां चढ़ाई व उतारी जाती हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो वहां से खाद की बोरियों के साथ पांच युवक मिले। एक वाहन भी खड़ा मिला। सदर कोतवाल राजकुमार सिंह की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा व नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान अफसरों की टीम को डीएपी खाद की 1000 बोरियां मिलीं। जिला कृषि अधिकारी ने खाद की फौरी जांच की, जिसमें डीएपी नकली निकली। मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि औरैया समेत कई जिलों में नकली खाद का बड़ा धंधा चल रहा है।
बरेली से नकली डीएपी की खेप मंगवाकर असली खाद की हूबहू बोरियों में भरा जाता है। बाद में खाद की सप्लाई की जाती है। जांच में सामने आया है कि खाद के फुटकर दुकानदारों व किसानों से संपर्क कर इसे बाजार में बेचा जा रहा था।पिछले एक सप्ताह से प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की टीम नकली खाद के धंधे पर नजर रखे थी। शुक्रवार को अनंतराम टोल प्लाजा पर जीएसटी की जांच टीम ने एक मालवाहक वाहन में ऐसी ही खाद की खेप पकड़ी थी।
इसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुख्य ठिकाने तक पहुंची।औरैया समेत अन्य जिलों में भी नकली खाद का सिंडीकेट चल रहा था। पकड़े गए आरोपियों ने इसे कबूला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरूरी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़ी गई नकली खाद की कीमत तकरीबन 25 लाख है।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































