उत्तर प्रदेश के औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव बैसोली निवासी एक मासूम की पटाखा चलाते समय अचानक से हाथ में फट गया। जिससे उसकी हाथ की दो अंगुलियां क्षत-विक्षत हो गईं। साथ ही चेहरा समेत शरीर के कई अंग बारूद की चपेट में आने से झुलस गए। मौके पर मौजूद परिजन उसे लेकर तत्काल सीएचसी अछल्दा पहुंचे।
जहां डॉक्टर ने बच्चे को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया। बैसोली गांव नि वासी अश्वनी कुमार का आठ साल का पुत्र युवराज दीपावली पूजा होने के बाद पटाखे चला रहा था। परिजन उससे थोड़ा दूर थे। इसी बीच अचानक से एक पटाखा उसके हाथ में फट गया। जिससे उसके हाथ की दो अंगुलियां क्षत-विक्षत हो गईं। इसके साथ ही बारूद गिरने पर चेहरा, गर्दन, हाथ व पैर भी जगह-जगह झुलस गए। पटाखा फटते ही मासूम बुरी तरह से छटपटाने लगा। यह देख परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सीएचसी अछल्दा पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मासूम की हालत गंभीर देख उसे सैफई रेफर कर दिया।

































