उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अनंतराम ओवरब्रिज के पास एक युवक हादसे का शिकार हो गया युवक बाइक से दिल्ली जा रहा था अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल होकर गिर पड़ा बताया जा रहा है कि
औरैया के तुर्कीपुर निवासी अमित कुमार (32) पुत्र नाथूराम घर से दिल्ली जाने के लिए बाइक से निकला था। अजीतमल कोतवाली इलाके के अनंतराम ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। ठोकर लगने से अमित बुरी तरह से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल पहुंचाया। यहां पर अमित ने दम तोड़ दिया। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है

































