अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रानीखेत सिविल एरिया को छावनी परिषद से मुक्त कर नगरपालिका में शामिल करने की मांग के लिए रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले धरना जारी रहा। सोमवार को 275 वें दिन समिति के पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की। 20 दिसंबर को अगली रणनीति के लिए आम बैठक की जाएगी। वहां पर खजान पांडेय, जयंत रौतेला, चंद्रशेखर गुरुरानी, हरीश अग्रवाल, कैलाश पांडेय, अनिल वर्मा, गिरीश भगत, रघुवर दत्त शर्मा आदि थे।
			





















		    











