अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को किशोरी को बहलाकर अपने साथ मुरादाबाद ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक बीते नौ दिसंबर को अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय भतीजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की।
कोतवाल अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को किशोरी डीडीहाट, पिथौरागढ़ निवासी आकाश कुमार के पास थाना कटघर, प्रभात मार्केट, मुरादाबाद, यूपी में मिली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी बहलाकर उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की। सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    











