आगरा समाचार उत्तर प्रदेश के आगरा मे ताजनगरी आगरा के कागारौल-फतेहपुर सीकरी मार्ग पर गांव हीरामन के बाहर शुक्रवार को शराब ठेकों के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। ठेकों से शराब की बोतलें लूटकर सड़क पर तोड़ दीं। ठेके में तोड़फोड़ कीं। फतेहपुर सीकरी मार्ग पर जाम भी लगा दिया। आरोप लगाया कि गांव के बाहर शराब के ठेके होने की वजह से युवाओं को नशे की लत लग रही है। शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने समझाकर सभी को शांत किया। कागारौल थाना क्षेत्र के गांव नगला हीरामन में फतेहपुर सीकरी मार्ग पर अंग्रेजी और देशी शराब के दो ठेके हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे 70-80 महिलाएं ठेके पर पहुंचीं।
जब तक कर्मचारी रोक पाते, उन्होंने शराब के कार्टन निकालकर बोतलें तोड़ दीं। ठेकों के कर्मचारी भाग खड़े हुए। इसके बाद महिलाओं ने जाम लगा दिया। 15 मिनट बाद सूचना पर पुलिस पहुंची। महिलाओं का कहना था कि नशे ने गांव का माहौल खराब कर दिया है। युवाओं से लेकर बड़े व बुजुर्ग तक शराब की लत में पड़ते जा रहे हैं। पुलिस ने महिलाओं का समझाया। ठेका स्थानांतरित कराने के लिए पत्र लिखने की बात कही। इस पर महिलाएं शांत होकर गईं।महिलाओं का दर्द था कि गांव के बाहर ही शराब का ठेका खोल दिया गया है। इस कारण गांव के युवा काम पर नहीं जाते हैं। सुबह घर से निकलकर ही शराब पीने लगते हैं। वापस आते हैं तो महिलाओं से मारपीट करते हैं।
घरों में रोजाना झगड़े होते हैं। खर्च भी चलाना मुश्किल हो गया है। शराब के ठेके गांव से कहीं और स्थानांतरित करने की गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने सुनवाई नहीं की। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि विश्वेंद्र का देशी शराब का ठेका है, जबकि अंग्रेजी शराब का महिला के नाम पर है। महिला के बेटे नरेंद्र सोलंकी ने तहरीर दी है। आरोप लगाया कि तकरीबन 11 लाख रुपये की शराब और सवा लाख रुपये की नकदी लूट ली गई।
रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गईं। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। हाथों में लाठी-डंडे लिए महिलाएं शराब के ठेकों में तोड़फोड़ कर रही हैं। वहीं कई युवकों ने फायदा भी उठाया। किसी ने जेब में बोतल रख ली तो कोई शराब का पूरा गत्ता ही उठा ले गए। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब पुलिस ऐसे युवकों की तलाश में लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































