उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक कार अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और उसमे बैठे आठ लोग घायल हो गए वही एक मासूम की मौत हो गयी है बताया जा रहा है कि नगला पूठ गांव करहल मैनपुरी निवासी इंद्रवीर (32) बुधवार शाम अपनी पत्नी हेमलता (30), पुत्री गौरी (12), साहिना (10), पुत्र उमंग (6), चाची रामा (35), उनकी पुत्री अनुवी, चाचा के पुत्र अखिल (12) और एक अन्य रिश्तेदार हरिराम (40) के साथ कार से गांव नागर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। लौटते समय गुरुवार सुबह करीब छह बजे कार दुडा गांव के समीप नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर आयुर्विज्ञान विवि पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने साहिना को मृत घोषित कर दिया। मैनपुरी। तेज रफ्तार कार गुरुवार सुबह जसवंतनगर क्षेत्र के दुडा गांव में नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के आठ लोग घायल हो गए। सभी को आयुर्विज्ञान विवि में उपचार दिलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।जानकारी पर सुबह ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने ट्राॅमा सेंटर में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











