राजस्थान के जयपुर से भीलवाड़ा कांड को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने प्रवास के दौरान एक जन सभा को संबोधित करते हुए पुलिस कर्मियों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का पुलिसकर्मियों को लेकर भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस विवादित वीडियो में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पुलिसकर्मियों के लिए आपत्तिजनक शब्द बोल रहे हैं। सीपी जोशी ने पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक तौर पर शराबी और कुत्ता तक बोल दिया।दरसल जोशी ने भीलवाड़ा कांड पर चर्चा करते हुए कहा कि जब बच्ची के परिवार ज़न रिपोर्ट के लिए गए तो यह शराबी लोग उसकी टीसी मांगते हैं, उसका आधार मांगते हैं परंतु जब किसी बजरी के डंपर को निकालना होता है तो यह कुत्ते की तरह भागते हुए जाते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखकर पुलिसकर्मियों की भावनाए आहत हुई हैं। पुलिसकर्मियों में इस वीडियो को लेकर काफी रोष भी देखने को मिल रहा है। कहना है कि जब तक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया या फिर मीडिया के माध्यम से अपने विवादित बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते तब तक के लिए बीजेपी का बहिष्कार करेंगे।


































