उत्तर प्रदेश के इटावा मे जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक विधायक शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में हुई। इसमें छिमारा-कचौरा रोड का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने सहमति बनी। शनिवार को हुई बैठक में ओवर ब्रिज के नीचे सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगवाने व मुख्य चौराहे से बाजार में उनके नाम का प्रवेशद्वार बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में पास हुआ। चेयरमैन सत्यनारायण संखवार व सभासदों ने नहर के पुल तिराहे का सुंदरीकरण, नाला निर्माण, स्पीड ब्रेकर को हटाने का कार्य, मोहल्ला कोठी कैस्ट में नए बिजली दफ्तर के पास जलभराव को समाप्त करने हेतु सीवर लाइन डालकर सिरसा नदी तक नाला निर्माण कार्य कराने के प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई। पेयजल बर्बादी रोकने के लिए नगर के समस्त स्टैंड पोस्टों में टोंटी लगाने का कार्य, ईदगाह परिसर में इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य, समस्त ट्यूबवेल पर जल बर्बादी रोकने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य, नगर की जाम की समस्या से निजात हेतु, सिरसा नदी पर पुल निर्माण कार्य आदि कार्य भी कराने की बात कही गई।


































