उत्तर प्रदेश के औरैया मे दिबियापुर महोत्सव के नाम से लगी निजी नुमाइश में सामान लेने को लेकर एक दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर दुकानदारों ने मिलकर दो ग्राहकों के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर नुमाइश संचालक को विवाद न होने देने की हिदायत दी। रेलवे स्टेशन फफूंद परिसर के पास दिबियापुर महोत्सव के नाम से निजी नुमाइश लगी है। शुक्रवार को देर शाम तकरीबन सात बजे एक दुकान पर पास के गांव देवराय का पुर्वा निवासी एक परिवार की दो महिलाएं और दो पुरुष के साथ कुछ बच्चे सामान खरीद रहे थे। इस बीच दुकानदार ने परिवार के बच्चों पर रूमाल चोरी का आरोप लगाया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और घटना की शिकायत की। इसके बाद दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने नुमाइश स्थल पर पहुंच मारपीट करने वालों की तलाश की। संचालक के साथ दुकानदारों को विवाद न करने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































