उत्तर प्रदेश के मथुरा में पेड़ के नीचे खेलते समय पैर फिसलने से तीन भाई तालाब में गिर गए। डूबने से तीनों भाइयों की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। भंडारे में दावत खाकर बरगद के पेड़ से लटकर खेल रहे तीन किशोरों की पोखर में पैर फिसलने से मौत हो गई इससे परिजनों में कोहराम मच गया मौत की खबर से गांव मगोर्रा में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस ने पंचनामा भर मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व्रहस्पतिवार को गांव मगोर्रा निवासी सोनू(13), मोनू (8)व पंकज(11) पुत्रगण सुंदर सिंह सप्ताह के भंडारे में दावत खाने गए हुए थे तभी दावत खाने के बाद तीनों किशोर बरगद के पेड़ के नीचे खेलने लग गए खेलने के दौरान सोनू की चप्पल पोखर में गिर गई चप्पल को निकालने पहुँचे सोनू का पोखर के किनारे से पैर फिसल गया और पोखर के गहरे गड्ढे में गिर गया इसे देख मोनू और पंकज दोनो भाई भी पोखर में से सोनू को बचाने के लिए पोखर में कूद गए पोखर का गड्डा अधिक गहरा होने के चलते तीनो भाई पानी और कीचड़ में डूब गए राहगीरों की मदद से तीनों भाइयों को रस्सी और डंडा से निकाला गया और केएम हॉस्पिटल ले गए जहाँ तीनो किशोरों को मृत घोषित कर दिया इससे परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि खेलने के दौरान तीनो भाई पोखर में पैर गिर गए इससे पोखर में डूब गए इससे तीनो भईया की मौत हो गई शवो को पोस्टमार्टम को भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे



































I’d need to examine with you here. Which isn’t something I usually do! I enjoy reading a post that may make people think. Also, thanks for permitting me to comment!
It is truly a nice and helpful piece of information. I’m glad that you simply shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.
hi!,I really like your writing so a lot! share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL? I require an expert in this house to resolve my problem. May be that is you! Taking a look ahead to peer you.