उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर (औरैया)। पांच माह की एक गर्भवती की बच्ची मर गई। मायके वालों ने दामाद पर महिला के पेट में लात मारने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि पिटाई से ही महिला की हालत बिगड़ गई, इसी वजह से मृत बच्ची हुई।पांच माह की गर्भवती शाहीन को वहां मरी हुई बच्ची हुई। सरला ने कानपुर देहात के थाना डेरापुर के गांव हथूमा निवासी दामाद पर बेटी को पेट में लात मारने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिटाई से ही बच्ची गर्भ में मर गई। उन्होंने अस्पताल पहुंचे उपनिरीक्षक जय प्रकाश को बताया कि तीन दिन पहले दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की थी।
जानकारी पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचकर उसे मायके ले आए थे। शुक्रवार दोपहर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। सीएचसी अधीक्षक विजय आनंद ने बताया कि मृत बच्ची हुई थी। प्रसव कराने के बाद महिला को रेफर कर दिया गया था।सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की है। महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के गांव सूखमपुर निवासी सरला अपनी गर्भवती बेटी शाहीन को लेकर शुक्रवार को सीएचसी पहुंची थीं।थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायन त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी


































