उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आवास विकास परिषद ने तीन दशक पहले शहर के कानपुर रोड किनारे कॉलोनी बसाई थी। लोगों को यहां पॉश कॉलोनी का सपना दिखाकर बसाया गया था। जिसके लिए लोगों ने मोटी रकम भी खर्च की थी।हर पार्क और गली तिराहों और चौराहों पर कूड़ेदान लगाए गए थे, ताकि घरों से निकलने वाला कूड़ा इनमें डाला जा सके। उधर, कॉलोनी हैंडओवर न होने से व्यवस्थाएं धीरे-धीरे अव्यवस्था में बदल रही हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं।
औरैया। शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास को साफ सुथरा बनाने के लिए आवास विकास परिषद ने जगह-जगह पर कूड़ेदान लगाए थे।शुरुआती दौर में तो यहां के लोगों ने उनका इस्तेमाल किया, लेकिन अब कॉलोनी से अधिकांश कूड़ेदान गायब हो चुके हैं। जहां कहीं बचे है वो जंग खाकर गल गए हैं। इससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने लगे हैं।


































