उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। गांव गपचरियापुर में सोमवार को पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। झगड़े में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सीएचसी में घायलों का उपचार कराया जा रहा है। लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार चलने लगे। मारपीट में घायल सरमान व उसके पुत्र शीलू की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष से पुत्र कमल यादव व उसकी पत्नी हिमांशी देवी को भी चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घायलों को बिधूना सीएचसी पहुंचाया। सरमान ने बताया कि कमल घर का सामान उठा ले जाता है। मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी।
वहीं दूसरे पक्ष से कमल यादव ने बताया कि वह कांवड़ लेने गया था। वापस आने पर परिवारीजनों ने हमला कर दिया। गपचरियापुर गांव निवासी सरमान सिंह का उनके पुत्र कमल यादव से कई दिनों से विवाद चल रहा। परिजनों ने बताया कि सोमवार को छोटी सी बहस ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया और गाली-गलौज के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































