उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कानपुर-इटावा स्थित गांव फतेहपुर में एक निर्माणाधीन मकान में गुरुवार रात छापा डाला। पुलिस ने जुआ खेल रहे गांव निगड़ा के प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह, विवेक, शिवराज सिंह, कानपुर नगर थाना बिठूर के गांव लोधर निवासी अनिरुद्ध कुमार को पकड़ा है।इनके अलावा फफूंद के गांव बरुआ निवासी मोनू, अजीतमल कोतवाली के गांव पुरवा महासुख निवासी सौरभ, सदर कोतवाली के गांव खरका की मडैया निवासी सौरभ को गिरफ्तार किया। सभी की तलाशी में पुलिस ने 12, 900 रुपये व फड़ से 133100 रुपये बरामद हुए। वहां से पुलिस को एक बुलेट छह स्मार्ट व दो कीपेड मोबाइल मिले। वहीं, बुधवार की शाम को जालौन चौराहा स्थित रेनबो होटल से सात आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा था।
17 जुलाई को सदर कोतवाली के एक गांव की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सभी आरोपी कोर्ट में पेश किए गए। वहां से उन्हें जेल भेज दिए गए। औरैया। कोतवाली पुलिस ने हाईवे किनारे निर्माणाधीन मकान में गुरुवार रात छापा डाला। इस दौरान जुआ खेलते प्रधान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कानपुर-इटावा स्थित गांव फतेहपुर में एक निर्माणाधीन मकान में गुरुवार रात छापा डाला।
पुलिस ने जुआ खेल रहे गांव निगड़ा के प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह, विवेक, शिवराज सिंह, कानपुर नगर थाना बिठूर के गांव लोधर निवासी अनिरुद्ध कुमार को पकड़ा है।तलाशी में पुलिस ने 12,900 व फड़ से 133100 रुपये और आठ मोबाइल बरामद किए हैं। मौके से एक बुलेट भी पकड़ी गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































