उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सीएसए मैदान से रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश की 47,573 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना से सीधे कानपुर आएंगे। प्रधानमंत्री करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। मेट्रो तापीय परियोजनाओं के अलावा शहरवासियों को पुलों, सड़कों की भी सौगात मिलेगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान में पीएम मोदी की जनसभा के लिए भगवा रंग से मंच और पंडाल सजाया गया है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएसए में आयोजित जनसभा स्थल से जैसे ही मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेवा विस्तार का लोकार्पण करेंगे, तभी नयागंज भूमिगत स्टेशन में विशेष रूप से फूलों से सजी ट्रेन रवाना होगी। इसमें एक संस्थान के जुड़े बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ, हाथ में तिरंगा लिए सफर करेंगे।


































