उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कस्बे में मातृ शिशु अस्पताल तीन दिन से सबमर्सिबल खराब है। इससे अस्पताल में पानी की समस्या हो गई है। गर्मी में अस्पताल में पीने के पानी की सप्लाई तो प्रभावित है ही, साथ ही वाटर कूलर में पानी नहीं आ रहा है। सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीपी शाक्य ने एक बार फिर कर्मचारियों से कहकर नई सबमर्सिबल डालने का काम शुरू करवाया। बताया कि 15 दिन में पांच बार सबमर्सिबल खराब हो चुकी है। इससे अस्पताल में पानी की समस्या हो रही है।शाम में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही। जिससे अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को दिक्कत न हो सके।
बताया कि अस्पताल के शौचालय भी चोक होने पर एक बार सही करवाया गया, लेकिन काम नहीं चल सका है। विभाग को पत्र भेजकर कार्यदायी संस्था से काम करने पत्र भेजा गया है। जल्द ही सही कराया जाएगा।तीन दिन से अस्पताल में पानी न होने से बड़ी समस्या बनी हुई है। इससे अस्पताल में मरीजों के साथ तीमारदारों को भी दिक्कत हो रही है। सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने सबमर्सिबल की मरम्मत शुरू कराई। अस्पताल में पिछले 15 दिन के अंदर पांच बार सबमर्सिबल खराब होने से पानी का संकट हो गया है।


































