उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना तहसील के अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव वंशी में कक्षा 12 की छात्रा ने परीक्षा परिणाम आने से 20 घंटे पहले फंदा लगा लिया। वह जिंदगी से हार गई, लेकिन इंटर में फर्स्ट डिवीजन पास हो गई। श्री दयाराम मौर्य श्री इंटर कॉलेज गुनौली नेबिलगंज अछल्दा की 17 वर्षीय कक्षा 12 की छात्रा अशिंका ने गुरुवार रात फंदा लगा लिया। गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। वंशी गांव में श्री दयाराम इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा ने रिजल्ट आने से एक दिन पहले फंदे से लटक कर जान दे दी। शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम ने चौका दिया। अंशिका ने 500 में 348 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा ने 69.6 फीसदी अंक पाए। स्कूल प्रबंधक सरनाम शाक्य ने बताया कि छात्रा पढ़ाई में तेज थी। उसने किन कारणों से फांसी लगाई यह पता नहीं चला।
परिजनों की नजर पड़ी तो उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वंशी गांव निवासी गोपाल पोरवाल की पुत्री अंशिका पोरवाल (17) ने गुरुवार की देर शाम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। जहां पंखे से साड़ी का फंदा लगा लगाते हुए लटक गई। छात्रा की मां मंजू देवी ने जब बेटी को फंदे पर देखा तो शोर मचाया। परिजन फंदे से अंशिका को उतार कर सीएचसी अछल्दा पहुंचे। जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि बेटी की पढ़ने में होशियार थी। लेकिन पता ही नहीं चला कि बेटी ने यह घातक कदम क्यों उठाया उधर, सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है

































