उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है आज की दुनिया मे साइबर क्राइम बहुत ही तेजी से फैल रहा है जबकि सरकार इतना प्रेरित कर रही है जनता को फिर भी लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे है ऐसे ही एक मामला इटावा के एक स्वास्थ्यकर्मी के साथ हुआ है इटावा जिले में साइबर ठगों की प्रताड़ना से परेशान स्वास्थ्यकर्मी ने मंगलवार रात घर के बाथरूम में मफलर से फंदा लगाकर जान दे दी।
परिजनों के अनुसार, साइबर ठग एक साल से ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे वह कई दिनों से परेशान थे। मंगलवार रात थाना कोतवाली क्षेत्र के छैराहा स्थित घर में स्वास्थ्य विभाग में बढ़पुरा ब्लॉक में संविदा पर प्रोग्राम मैनेजर के पद पर काम कर रहे प्रशांत शर्मा 37 वर्ष मूल निवासी नटहोली वाह जिला आगरा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बेटे अथर्व (11) ने पिता का शव फंदे पर लटका देखा, तो परिजनों को जानकारी हुई।
परिजन प्रशांत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी परिजनों ने पुलिस और स्टाफ के लोगों को दी।प्रशांत की भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि मामा से एक वर्ष से लगातार साइबर ठग न्यूड वीडियो भेजकर उनको ब्लैकमेल कर रहे थे। उसने उनका सारा सिस्टम हैक कर रखा था। उनके ईमेल, फोन पे, बैक अकाउंट सब कुछ हैक कर लिए थे। कई बार उन लोगों ने उनसे पैसे ठगे भी।इस वजह से उन पर कर्जा भी हो चुका था।
पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की गई, लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। इससे शायद उन्होंने यह करना ही मुनासिब समझा। पिता नत्थी लाल ने बताया साइबर फ्रॉड वाले उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। परिवार में सभी को यह बात पता थी।पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की इससे परेशान होकर प्रशांत शर्मा ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया पुलिस मामले की जांच कर रही है


































