उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे रहने वाले कवि व लेखक अनूप श्रीवास्तव का 82 वर्ष आयु मे अपने अलीगंज स्थित आवास पर निधन हो गया भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ओर अपने चरणों मे स्थान। वरिष्ठ व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव का सोमवार रात निधन हो गया। 82 वर्षीय अनूप जी लखनऊ के अट्टहास समारोह के संस्थापक व अट्टहास मासिक पत्रिका के संपादक थे। 1 अगस्त 1944 को सीतापुर में जन्मे अनूप जी ने उनके अलीगंज स्थित सी पी 5 सेक्टर -सी पत्रकार कालोनी अलीगंज में अंतिम सांस ली। अनूप जी के भतीजे आशीष ने यह बताया कि सोमवार रात भोजन करने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई। आननफानन में उनको लेकर विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ये एक व्यंग के क्षेत्र मे बहुत बड़ी हानि है अनूप जी को भगवान अपने श्री चरणों मे स्थान दे


































