इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे आगरा-कानपुर हाईवे पर एक बाइक से भरे कंटेनर मे आग लग गयी यही तो हे इंसान सोचता कुछ ओर हे ओर होता कुछ ओर इस कंटेनर के मालिक या बाइक एजेंसी मालिक का कितना नुकसान हो गया उसे क्या पता था इतना नुकसान हो जाएगा महगाई ओर बेरोजगारी इतनी हे की आम आदमी परेशान हे इटावा जिले में आगरा–कानपुर हाईवे पर ढाबे के पास खड़े कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। एक करोड़ से ज्यादा कीमत की 96 बाइकें और करीब 50 लाख रुपये कीमत का कंटेनर जल गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कंटेनर गुरुग्राम से बाइकें लादकर कोलकाता जा रहा था।
बुधवार रात करीब 10 बजे हाईवे पर फुलरई गांव स्थित एक ढाबे के पास चालक जितेंद्र निवासी सरसौल, कानपुर नगरhttp://where-is-kanpur-nagar-in-india/ ने कंटेनर को खड़ा कर दिया और केबिन में सो गया। चालक ने बताया गुरुवार तड़के करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट से कंटेनर की लाइट अचानक जलने लगीं। लाइट जलते ही उसकी नींद खुल गई और वह केबिन से बाहर निकल आया। कुछ देर बाद कंटेनर में आग लगी गई और कुछ आगे खड्डे में चला गया। उसने तारों को अलग किया, लेकिन आग नहीं बुझ सकी। इस पर वहां पहुंचे ढाबे के स्टाफ ने पुलिस व दमकल को सूचना दी।
करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पूरा कंटेनर जल चुका था। चालक ने बताया कंटेनर में एक करोड़ से ज्यादा कीमत की 96 बाइक लदी थीं, जो जल गईं। करीब 50 लाख कीमत का कंटेनर भी पूरी तरह जल गया। हादसे की जानकारी कंपनी के मालिकों को दे दी है।


































