इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे क्राइम इतना बढ़ गया हे की इंसान सोचता ही नहीं की वह क्या कर रहा हे एक चोर ने पुलिसकर्मी को गोली मर कर घायल कर दिया वाहन चेकिंग से बचकर भाग रहे 25 हजार के इनामी चोर ने नाकाबंदी पर लगे सिपाही को गोली मारकर घायल कर दिया। सैफई व वैदपुरा पुलिस से हुई मुठभेड़ में चोर के पैर में गोली लगी है। आरोप है कि पकड़े गए चोर ने दिवाली की रात सैफई क्षेत्र में रोडवेज डिपो से नकदी से भरी तिजोरी चुराई थी। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैदपुरा पुलिस टीम क्षेत्र के नगला बरी में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को देखकर एक बाइक सवार सैफई की ओर भाग निकला।
वैदपुरा थाना प्रभारी समित चौधरी ने सैफई थाना प्रभारी बलराम मिश्रा से नाकाबंदी करने के लिए कहा। जैसे ही बाइक सवार उसराही बंबा पुलिया के पास पहुंचा, वहां नाकाबंदी देखकर उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली नाकाबंदी पर खड़े वैदपुरा थाने के सिपाही जौनी कुमार के हाथ को छूते हुए निकल गई। सिपाही घायल होकर वहीं गिर गया। जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। बाइक को कब्जे में लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम आमीन निवासी महावीर नगर भिंड मध्य प्रदेश बताया।
एसएसपी ने बताया कि आमीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैफई रोडवेज डिपो से तिजोरी चोरी की थी। इसके अलावा क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी की वारदातें की थीं। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पूछताछ में उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताए हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पकडे़ गए आमीन पर अलग-अलग थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































