इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे एक मजदूर कम पर निकला था उसे कहा पता था की यह सफर उसका आखिरी सफर हो जाएगा बकेवर। भरथना मार्ग पर पटिया गांव के पास सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। ट्राली में बैठे मजदूरों में से एक की दबकर मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता व दो साथी घायल हो गए। सभी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से आधे घंटे बाद दबे लोगों को निकाला।
बकेवर क्षेत्र में भरथना मार्ग पर पटिया बंबा के पास शनिवार रात करीब 10 बजे भरथना की तरफ से आ रहा सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ट्राली में लदी सरिया व उस पर बैठे लोग भी सड़क पर गिर गए। हादसे में रविश मुनि (23) पुत्र जगन्नाथ मनी निवासी हरिपुरा थाना गोगरी जमालपुर जिला खगड़िया बिहार सरिया के नीचे दब गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने दो जेसीबी से सरिया व ट्रैक्टर को उठवाकर नीचे दबे लोगों को निकाला। तब तक मजदूर रविश मुनि की मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घायलों में रविश के पिता जगन्नाथ मुनि, हरिपुरा के ही विकास कुमार व सोनू कुमार को जिला अस्पताल भिजवाया गया। सभी मजदूर क्षेत्र के अंदावा में पानी की टंकी के निर्माण के लिए सरिया लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर का चालक भाग गया। प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































