आगरा समाचार उत्तर प्रदेश के आगरा मे बिजलीघर चौराहे पर बिना पार्किंग ठेके के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से वसूली की जा रही थी। मंगलवार को सादा कपड़ों में सिटी एसओजी और थाना पुलिस की टीम पहुंची। पांचों मार्ग पर वसूली करने वालों को चिन्हित किया। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें पार्किंग ठेकेदार भी शामिल है। गिरफ्तार लोगों से छावनी परिषद और नगर निगम की रसीदें भी बरामद हुई है। मामले में थाना रकाबगंज में मुकदमा लिख आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बिजलीघर चौराहे पर पांच रास्ते हैं। इनसे आगरा फोर्ट स्टेशन, ताजमहल, बालूगंज, छिपीटोला और मंटोला की तरफ जाया जा सकता है। इन मार्ग पर पार्किंग ठेकेदार ऑटो और ई-रिक्शा खड़े कराकर अवैध वसूली कर रहे थे।
जानकारी पर सहायक पुलिस आयुक्त सैयद गरीब अहमद ने सिटी एसओजी और थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को कार्रवाई की। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने बताया कि शहीद नगर निवासी गुड्डू पकड़ा गया। वह पार्किंग ठेकेदार है। उसके साथ ही नरायच का ललित, नगला देवजीत का आरिफ, ताजगंज का अक्षय पकड़े गए। सभी मंटोला मार्ग पर नगर निगम की पर्ची काटकर पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे थे। जबकि इस मार्ग पर पार्किंग का ठेका नगर निगम ने नहीं उठाया था। इसी तरह छिपीटोला मार्ग पर सदर का जहीर, इंद्रापुरम का आलोक और मुकेश खंडेलवाल पकड़ लिए गए। उनसे छावनी परिषद की रसीदें बरामद की गई।
जांच में पता चला की छावनी परिषद ने ठेका उठाया है, लेकिन यह ठेका सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने का नहीं है। इस पर सातों आरोपियों के खिलाफ थाना रकाबगंज में अवैध वसूली सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में अन्य चौराहों पर भी इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा। अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वसूली में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे मुकदमे में शामिल किया जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































