अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे चालकों की कमी के चलते परिवहन निगम चार रूट पर बसों का संचालन नहीं कर पाया। अल्मोड़ा डिपो से बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लगी। ठंड के बीच कम दाम और आराम की आस में पहुंचे यात्रियों को निराशा हाथ लगी। इधर, बस न चलने से निगम को भी एक लाख रुपये की आर्थिक चपत लगी। डिपो से विभिन्न रूट पर 14 बस सेवाएं संचालित की जाती हैं।
चालकों की कमी के चलते बृहस्पतिवार को टनकपुर, बेतालघाट-दिल्ली, लमगड़ा-दिल्ली और सायंकालीन देहरादून सेवा का संचालन ठप रहा। कोट- मुख्यालय को चालकों की कमी पूरी करने के संबंध में पत्र लिखा गया है। मांग पूरी होते ही ठप रही सेवाओं का संचालन नियत किया जाएगा। डिपो प्रशासन यात्रियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। -राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, अल्मोड़ा डिपो
			





















		    











