मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे एसपी ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एएसपी और सीओ सिटी के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर सघनत के साथ चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। देर रात तक एसपी विनोद कुमार, एएसपी राहुल मिठास, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त करते नजर आए। पुलिस की सर्तकता के चलते नववर्ष पर जनपद में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। एसपी ने बताया कि सभी चौराहों से लेकर गली मोहल्लों में पुलिस की टीमें गश्त करतीं रहीं। कहीं भी अराजक तत्वों को सक्रिय नहीं होने दिया गया।


































