नोएडा समाचार उत्तर प्रदेश के नोएडा मे ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के गांव शहदरा में शनिवार रात घर से बुलाकर हुई धनेश (30) की हत्या का राज व्हाट्सएप कॉल खोल सकती है। रविवार शाम लहूलुहान हालत में धनेश का शव गांव में ही एक खाली प्लाट में पड़ा मिला था। पुलिस जांच में धनेश के मोबाइल में व्हाट्सएप से आखिरी कॉल मिली है। इसके चलते पुलिस व्हाट्सएप नंबर की डिटेल हासिल कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं, मंगलवार को पुलिस वारदात का खुलासा कर सकती है। शहदरा गांव निवासी धनेश शनिवार रात लगभग 11.30 बजे घर से निकला था। इसके बाद धनेश वापस नहीं लौटा। परिजन ने रविवार सुबह से धनेश की तलाश की। परिजन ने धनेश के दोस्तों को कॉल की और गांव में भी तलाश किया। रविवार शाम लगभग चार बजे गांव में एक खाली प्लाट में धनेश का शव औंधे मुंह पड़ा दिखाई दिया। धनेश के सिर के पीछे हिस्से में किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई थी। धनेश की पत्नी भी पांच साल के बेटे को लेकर एक माह से मायके में रह रही थी।
वारदात के बाद धनेश की पत्नी गांव लौट आई है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को धनेश के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि परिजन ने किसी से रंजिश विवाद आदि की जानकारी नहीं दी है। अज्ञात में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात में धनेश के किसी करीबी या परिचित का हाथ है। हालांकि परिजन ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन धनेश को कड़ाके की सर्दी में किसी ने कॉल कर बुलाया था। ऐसे में वह किसी करीबी के बुलाने से ही बाहर गया होगा। वारदात स्थल भी घर से अधिक दूर नहीं है। वहीं, परिजन को इस मामले की जानकारी शनिवार रात को नहीं हुई थी। रविवार को वह धनेश की तलाश में जुटे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































