फर्रुखाबाद। समाचार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद। मे अनियमितता में नोटिस का जवाब न मिलने पर जिले में पांच मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच की तो एक मेडिकल स्टोर दवाओं की बिक्री होते पकड़ी गई। जनपद में अधिकतर मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं बैठ रहे हैं। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि गत माह निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। इसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर सहायक आयुक्त औषधि कानपुर मंडल ने नवाबगंज चौराहा स्थित ओम सांई मेडिकल स्टोर, फतेहगढ़ में रोमिल सोमिल मेडिकल स्टोर, तलैयालेन स्थित श्री गणेश मेडिकल स्टोर, आवास विकास स्थित सुरेंद्र कटियार मेडिकल स्टोर, मोहम्मदाबाद में नेहा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया
निलंबन अवधि में दवाओं की बिक्री करते पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जा सकती है। मेडिकल स्टोर संचालक दुकान पर फार्मासिस्ट अवश्य नियुक्त कर लें। वहीं फतेहगढ़ चौराहे के निकट स्थित निलंबित मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री होने की शिकायत एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने सिटी मजिस्ट्रेट को भेजकर जांच कराई। सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि शिकायत सही पाई गई। उन्होंने जांच आख्या बनाकर एडीएम को सौंप दी है। एडीएम स्तर से मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे


































