इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सफारी पार्क के बब्बर शेर बाहुबली के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होने से सफारी प्रबंधन चिंतित है। प्रबंधन की ओर से आरतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के विशेषज्ञ लाए गए हैं। कई महीनों से सफारी में बब्बर शेर बाहुबली बीमार चल रहा है। वह कब्ज की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में उसकी खुराक में लगातार कमी आ रही है। उसकी हालत में सुधार न होने पर कुछ दिन पहले उसे सफारी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों की ओर से नियमित रूप से देखभाल की जा रही है।
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली, पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा, कानपुर प्राणी उद्यान कानपुर, वाइल्डलाइफ एसओएस आगरा के विशेषज्ञ परामर्श दे रहे हैं। इसके अलावा इटावा सफारी पार्क के पूर्व पशु चिकित्सकों, सफारी पार्क के सलाहकार/गुजरात सरकार के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाॅ. सीएन भुवा एवं उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जा रहा है। बाहुबली को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली की टीम को इटावा सफारी पार्क में अति शीघ्र आने हेतु अनुरोध भी किया गया है


































