कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज में छिबरामऊ। वादकारियों व वकीलों के साथ राजस्व अधिकारियाें व कर्मचारियों के मनमाने व उपेक्षापूर्ण व्यवहार के चलते बार एसोसिएशन ने दो दिन तक राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करने की घोषणा की है। हालांकि दोपहर बाद बार एसोसिएशन सभागार में अधिकारियों के साथ वकीलों की एक घंटे चली बैठक में निष्कर्ष नहीं निकल सका। बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक के बाद राजस्व न्यायालयों का दो दिन तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। दोपहर बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता तथा महासचिव चंद्रजीत यादव के संचालन में बार एसोसिएशन सभागार में बैठक हुई।
वकीलों ने राजस्व न्यायालयों में चल रही मनमानी का विरोध किया। अध्यक्ष ने फोन कर वकीलों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एसडीएम उमाकांत तिवारी तथा तहसीलदार अभिनव वर्मा को सभागार में बुलाया। इस दौरान वकीलों ने समस्याएं रखीं। एसडीएम उमाकांत तिवारी ने वकीलों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही तहसीलदार के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराया जााएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव दुबे, अमित दुबे, राजीव हजेला, कन्हई सिंह, सद्दाम हुसैन, अमित राजपूत, अनिल यादव आदि मौजूद रहे


































