अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा में उद्यान विभाग किसानों को प्याज की एएलआर प्रजाति के 14 लाख पौधे उपलब्ध कराएगा। 60 रुपये में किसानों को प्याज की एक हजार पौध मिलेगी। जिले में 79,800 से अधिक किसान 289 हेक्टेयर में प्याज की खेती करते हैं। जिले के ताकुला, हवालबाग, लमगड़ा, भैसियाछाना, भिकियासैंण, चौखुटिया, धौलादेवी, द्वाराहाट, सल्ट, ताड़ीखेत, स्याल्दे विकासखंडों के सैनोली, दाड़िमी, नौगांव, कुंज, आरा, बिनौला, बरम, थामथोली, मझाऊ, बाराकोट समेत कई गांवों में किसान प्याज की खेती से जुड़े हैं।
बाजार में 1000 पौध 100 से 150 रुपये में मिलते है। उत्पादन के बाद भंडारण चुनौती अल्मोड़ा। जिले में एकमात्र कोल्ड स्टोर 12 साल से भी अधिक समय से बंद है। ऐसे में प्याज के भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे किसान प्याज को कम दामों में बेचने को मजबूर हैं। कोट- किसान सचल दल केंद्रों से प्याज की पौध प्राप्त कर सकते हैं। किसानों की आजीविका बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। -सतीश कुमार शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी, अल्मोड़ा।

































