मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा में चौमुहां के थाना जैंत क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनियों पर एमवीडीए का महाबली गरजा। बृहस्पतिवार दोपहर थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत मजिस्ट्रेट आरके भास्कर की मौजूदगी में दो कॉलोनियों पर एमवीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीएलए विश्वविद्यालय के पीछे बनी वृंदा हाईवे ग्रींस और चौमुंहा हाईवे पर ब्रजपुरम के नाम से कुलदीप सिंह व दलजीत सिंह द्वारा कॉलोनी डेवलप की जा रही थी।
कॉलोनाइजर द्वारा बनाई गई कॉलोनियों को एमवीडीए द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। जैसे ही एमवीडीए का महाबली कॉलोनी ध्वस्त करने पहुंचा तो अन्य कॉलोनाइजर में खलबली मच गई। जेई सर्वेश कुमार ने बताया कि अवैध कॉलोनी पर एमवीडीए द्वारा कार्रवाई की गई है। इस दौरान अवर अभियंता अनिरुद्ध यादव, आझई चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल कौशल यादव, रामबाबू, रेनू राणा मौजूद रहे


































