चित्रकूट रिपोर्टर के अनुसार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के गौहानी कला निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई अरविंद (22) गांव के ही संतोष पाल के निर्माणाधीन मकान में पांच दिन से मजदूरी कर रहा था। शनिवार को भी दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। वह सरिया लेकर जा रहा था तभी जमीन पर घरेलू कनेक्शन के तार की चपेट में आ गया। झटका लगने से वह ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे साथी मजदूरों में खलबली मच गई। आरोप लगाया कि इसकी जानकारी मकान मालिक ने परिजनों को नहीं दी। दूसरे लोगों से जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंचे। वहां मकान मालिक संतोष पाल से नाराजगी जताई तो नोकझोंक हो गई। मौके पर पहुंचे गनीवां चौकी प्रभारी रजोल नागर ने लोगों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अरविंद तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
मां राधारानी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पिता मुन्ना वर्मा ने गनीवां चौकी में मालिक संतोष पाल के खिलाफ तहरीर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































