इटावा रिपोर्टर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर करवा खेड़ा के पास घर लौट रहे मजदूर को वाहन ने कुचल दिया। आधा घंटे तक हाईवे पर लहूलुहान हालत में तड़पने के बाद हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया। लवेदी थाना क्षेत्र के जेतपुरा चंद्रपुरा निवासी नीरज कुमार (43) पुत्र दिनेश कुमार शनिवार देर शाम शहर में मजदूरी कर ऑटो से करवा खेड़ा पहुंचे।
वहां से पैदल अपने गांव जाने के लिए हाईवे पर खड़े थे। तभी उन्हें किसी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी आधे घंटे तक मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मृतक के शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने अज्ञात में शव को मोर्चरी में रखवा दिया। एंबुलेंस कर्मी ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। परिजनों को सोशल मीडिया से जानकारी मिलने पर वह जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जितेंद्र ने बताया कि उनके बड़े भाई नीरज अविवाहित थे। वह शहर में मजदूरी करते थे। हादसा स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने जितेंद्र को जानकारी दी कि अंधेरा होने पर स्थानीय लोगों को देर से जानकारी मिली कि हाईवे पर कोई व्यक्ति वाहन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे के बाद करीब आधे घंटे बाद नीरज ने तड़पकर दम तोड़ दिया। जिसके बाद पहुंची एंबुलेंस से मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































