राजस्थान के धौलपुर जिले में दिहोली थाना क्षेत्र के गांव शाला सामोर में शनिवार को 24 साल की गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया साथ ही पीहर पक्ष के लोगों को भी घटना की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार मृतका विमलेश पत्नी साहब सिंह निवासी शाला सामोर को उसके परिजन जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर आए थे। विमलेश चार महीने की गर्भवती भी है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था।
ऐसे में घटना की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी गई।जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने गर्भवती महिला का शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने घटना से मृतका के मायके पक्ष को भी अवगत कराया। परिजनों के पहुंचने के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    









