मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक भतीजे ने पहले चाची का अपहरण किया फिर उस पर शादी करने का दवाब बनाने लगा, जब उसने इनकार किया तो भतीजे ने चाची का गला रेत दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।घायल महिला की शिकायत पर ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आरोपी भतीजे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से अपनी चाची पर गलत नीयत रखे हुए था। हर रोज फोन करता था, उसने शादी करने की बात कही। जब महिला ने इनकार किया तो चाकू से गला रेत डाला। ज़ब महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी तो आरोपी मौके से भाग निकला। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































