उत्तर प्रदेश के कानपुर के भीतरगांव में बुधवार को दो छात्राओं का स्कूल में झाड़ू लगाते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में छात्राएं विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिख रही हैं। हालांकि अमर उजाला उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो छात्राएं विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, कुछ छात्राएं मेज को कमरे से बाहर निकलकर ले जाती हुई दिख रही हैं। वायरल वीडियो में दो और छात्राएं विद्यालय में बने कमरे के अंदर झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस संबंध में भीतरगांव एबीएसए पूनम वर्मा का कहना है कि मामले में अमौर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































