उत्तराखंड के अल्मोड़ा ब्लाॅक सभागार में सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ गेवाड़ विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में विकासखंड की 24 से अधिक नहरों की दयनीय हालत को ठीक करने, नई सिंचाई योजनाओं का निर्माण और रखरखाव के साथ छूटे हुए कृषि क्षेत्र के लिए नई सिंचाई योजनाएं बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में रामगंगा दायीं नहर, बायीं नहर ,अखोडिया नहर, बाखली नहर, गनाई नहर, अखेती नहर, भनोटिया नहर, असेटी बगड़ी और धुधलिया नहर सहित लगभग सभी नहरों पर साफ-सफाई से लेकर नहरों की मरम्मत के लिए विचार किया गया। विभाग ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से हरसंभव प्रयास करते हुए सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कुछ समय मांगा गया। तय किया गया कि एक माह बाद समीक्षा की जाएगी।
अधिकारियों को शिकायतों का ज्ञापन सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने की। वहां ब्लाॅक प्रमुख किरन बिष्ट, गणेश नायक, ईई ललित कुडियाल, एई सुखदीप सुंदरियाल, ईई मुकुल सती, जेई मनोज जोशी व लघु डाल के एई इंद्र मोहन, रघुवर नैनवाल, गजेंद्र नेगी, हीराबिष्ट, भोपाल बिष्ट, जगदीश जोशी, नरेंद्र गिरी, गिरीश चंद्र, रतन सिंह, हरीश कुमार आदि थे।


































