बिहार अपने जंगल राज के लिए कल भी विख्यात था आज भी है, ऐसा नहीं है की अपहरण, लूट, चोरी, बलात्कार, हत्या की घटना सिर्फ बिहार में ही होती हो, ये अन्य राज्यों में भी होती है, लेकिन बाकि राज्यों में राज्य सरकार और पुलिस इन पर संज्ञान लेकर अप्राधिओं को पकड़ती है न की संरक्षण देती है, लेकिन बिहार में बजाय इन घटनाओ पर कड़ी निंदा की जाने के निर्दोष पत्रकारों को ही पकड़ा जाता है।
बिहार के सहरसा जिले में एक लड़की जो रोज सायकल से कोचिंग जाती थी, लापता है, उसकी सायकल बरामद हुयी है, लेकिन कुछ पता नहीं है की वो कहाँ है, पुलिस बजाय उसके दोषीओ को खोजने के एक यूटूबेर को पकड़ने और उसके खाते सील करने में लगी है


































