छठ पूजा का अपना एक अलग महत्त्व है भारत में मनाये जाने वाले त्योहारों में, 2023 में छठ की पूजा 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाई जाएगी, छठ शुरू होने के दूसरे दिन खरना किया जाता है.
खरना अनुष्ठान भारतीय पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल की पंचमी तिथि को किया जाता है. खरना में महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर अपने शरीर को शुद्ध करती हैं. ऐसे में शाम को सिर्फ एक बार ही खाना खाया जाता है. इसमें भी प्रसाद केवल एक बार ही ग्रहण किया जाता है.
खरना का प्रसाद सबसे पहले साफ चूल्हे पर बनाया जाता है. इस प्रसाद में मुख्य रूप से रसियाव यानी गन्ने के रस की खीर और रोटी शामिल होती है. रसियाव में शरीर को ऊर्जा देने का अद्भुत गुण होता है. यह रसियाव 36 घंटे तक व्रत करने वाले को शक्ति प्रदान करता है.
हम अपनी टीम के साथ आप सभी छठ पूजा की शुभकामनाये देते है।


































