उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के डेरापुर। थानाक्षेत्र में खजुरी गांव के पास रविवार को पानी से भरे खड्ड में गिरकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पानी में शव उतराने पर लोगों को घटना का पता चला। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहरामऊ गांव निवासी रामनरेश (36) रविवार को अपनी बीमार भैंस की दवा लेने खजुर्रा गांव गया था।
वहां दवा लेने के बाद वह भाई अभिषेक की ससुराल खल्ला गांव पहुंचा और रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहा था।इस दौरान खजुरी गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पानी से भरे खड्ड में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम को उधर से निकले ग्रामीणों को पानी में शव उतराता दिखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व बाइक को पानी से निकलवाया। सीएचसी में चिकित्सक ने रामनरेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे