कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमतों में बहुत बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, ये फ़ोन 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ है, और इसका चार्जर भी इसको बहुत तेजी से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

आज हर व्यक्ति की जरूरत है स्मार्ट फ़ोन जो तेज चले, उसकी बैटरी लम्बी चले और कैमरा बहुत बढ़िया फोटो खींच दे या वीडियो बना सके, तो ये फ़ोन आपकी इन मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में समर्थ है, आपको इसका प्राइस सुनकर भी कोई हैरानी नहीं होगी क्युकी ये बीस हजार से अंदर की कीमत वाला स्मार्ट फ़ोन है।
न केवल ऑफिसियल वेबसाइट वल्कि आप इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट या अन्य outlate से भी खरीद सकते है वहा पर अलग अलग कार्डो पर अलग अलग तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए गए है, आप अपनी सुविधा के अनुसार उसको EMI में भी बदलवाकर अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट कर सकते है।
फ़ोन के वेरिएंट
यह फ़ोन अभी एक वेरिएंट में उपलब्ध है जो मुख्यता स्टोरेज केपेसिटी के आधार पर है 8GB RAM और 128GB. इस पर CICI bank का क्रेडिट कार्ड से 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और उसके बाद इसकी कीमत 18,499 रुपये तक हो सकती है.
मोबाइल के कैमरा का
OnePlus Nord CE 3 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें पीछे की तरफ ही 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 2MP Depth-Assist लेंस दिया है. तीसरा कैमरा 2MP Macro Lens है. सामने ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है. OnePlus Nord CE 3 Lite में 5000mAh की बैटरी और 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगा.
फ़ोन की अन्य विशेषताए
OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.72 inch का डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता. OnePlus Nord CE 3 Lite में Qualcomm Snapdragon 695 5G का प्रोसेसर है. यह फ़ोन Adreno 619 GPU के साथ में आता है जिसमें 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, यह प्यारा सा हैंडसेट Oxygen OS बेस्ड Android 13.1 पर काम करेगा.
Special Thanks to https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/oneplus-nord-ce-3-lite-discount-offers-and-cashback-save-upto-1500-ttec-1837158-2023-12-13 for Image
































