उत्तर प्रदेश के बांदा जिले मे बांदा। ममेरी बहन की शादी में शामिल होने पति के साथ बाइक से आ रही महिला को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के सेतपुर गांव निवासी रजनी वर्मा (30) अपने पति विजयपाल वर्मा के साथ बाइक से मंगलवार की दोपहर मायके शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले में आ रही थी।
यहां से अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने बरेठी गांव जाना था। मटौंध थाना क्षेत्र के केन पुल पर महोबा की ओर जा रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी।महिला बाइक से सिर के बल सड़क पर जा गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति चुटहिल हो गया।
पति विजय पाल ने बताया कि वह नि:संतान हैं। 11 साल पहले शादी हुई थी। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि बस की टक्कर से मौत हुई है। बस चालक की तलाश की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे
































