उत्तर प्रदेश के आगरा सहावर। क्षेत्र के चांदपुर गांव से पांच दिन पूर्व लापता हुए ग्रामीण का शव मंगलवार को जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चांदपुर गांव निवासी अमर सिंह (50) चार मई की सुबह घर से बिना बताए चले गए।
परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। हर संभावित स्थान पर उसे तलाश गया। रिश्तेदारियों में भी उसकी तलाश की गई। लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। मंगलवार की दोपहर बड़े गांव के एक बाग में उनका शव क्षति विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। जब ग्रामीणों को उसके शव होने की जानकारी हुई तो अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी शव होने की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव होने की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा करने की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे