अंबाला शहर के राम नगर डेहा कॉलोनी निवासी डेविड के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में अपराध पर मारपीट, फायरिंग, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आठ अप्रैल को सीआईए-1 अंबाला के पुलिस दल द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए गश्त की जा रही थी। सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। नाकेबंदी के दौरान पुलिस दल को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध रूप रखी पिस्टल बरामद हुई।
एएसपी दीपक ने बताया कि डेविड को अंबाला शहर में आईपीसी की धारा 148, 149, 188, 269, 223, 452, 506 के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।
थाना बलदेव नगर में धारा 104, 149, 332, 353 मामले में न्यायालय द्वारा पीओ घोषित था। राजस्थान गंगानगर में धारा 224 के अंतर्गत दर्ज मामले में पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में वांछित था व मोहाली पंजाब में दर्ज मुकदमे में धारा 223, 224, 225 थाना शाशनगर में वांछित था।