कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक युवक को आधा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था। गुप्त सूचना पर टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी सोनू निवासी इंद्रा कॉलोनी शोरगिर बस्ती को अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा कर दिया।
कुरुक्षेत्र मे एक गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा तभी उसकी तलाशी ली।तलाशी लेने पर उसके पास से आधा किलो गांजा मिला। एएनसी प्रभारी मंदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम गुरुद्वारा छठी पातशाही के पास गश्त कर रही थी तभी टीम को सूचना मिली कि सोनू गांजा बेचने का धंधा करता है। आज भी वह अपनी बस्ती से कंडा चौक पर गांजा बेचने के लिए आएगा।
सूचना पर टीम ने कंडा चौक के पास नाकाबंदी करके नजर रखनी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू करके पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से आधा किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा कर दिया।