“योगी जी का बजट बना है,उत्तर प्रदेश की खुशहाली का. ये अद्भुत रंगीन करेगा, आने वाली होली को.”वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट स्कूलों के लिए 1000 करोड़ रुपये, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़, संस्कृत विद्यालयों के लिए 100 करोड़, छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान के लिए 20,255 करोड़ की व्यवस्था की गई है मुरादाबाद देवीपाटन विश्वविद्यालय का ऐलान किया. पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं. सामान्य वर्ग के छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु 530 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को 34 करोड़ 50 लाख रुपये प्रस्तावित है.