इटावा ज़िले मे बिजली कर्मचारियो ने कार्य का बहिष्कार कर 72 घंटे की हड़ताल कर दी हे इटावा मे बिजली विभाग के कर्मियों ने बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घंटे की हड़ताल की जाएगी। कार्य बहिष्कार में सभी एसडीओ, अवर अभियंता,निविदा व संविदा कर्मी शामिल हैं। कार्य बहिष्कार के दौरान होने वाले फाल्ट को कोई कर्मचारी ठीक करने नहीं जाएगा। गुरुवार को पूरे दिन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। रात 10 बजे से हड़ताल शुरू हो जाएगी।विद्युत उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन अलर्ट है।इसके साथ ही अन्य बिजली घरों पर लेखपाल, अमीन तथा राजस्व कर्मचारी की ड्यूटी पर लगाई गई है। बिजली आपूर्ति को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। फाल्ट आदि की मरम्मत के लिए जरूरत पड़ने पर नगर पालिका, नगर पंचायतों तथा अन्य विभागों में बिजली से संबंधित कर्मचारियों व इंजीनियरों की सहायता ली जाएगी। प्रदर्शन में सह संयोजक राजेंद्र सिंह, अभियंता संघ के सचिव गगन अग्निहोत्री, एसडीओ भूप सिंह, राज्य विद्युत परिषद प्रावधिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन यादव, निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल रहे प्रशासन अलर्ट हे काही कोई दंगा फसाद न हो 16 मार्च यानि आज रात से धरना प्रदर्सन शुरू होगा