किशनगंज
परिवार बालो का कहना है कि शाम में वह घर पर अकेली थी, तभी अचानक एक बदमाश उसके घर पर घुसकर उसे गोली मार कर फरार हो गया। उसके छोटे छोटे दो बच्चों ने जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे। इससे पहले कि आसपास के लोग वहां जमा होते, आरोपी तबतक वहां से फरार हो गया।
प्रधान के बेटे पर लगा आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूबी बेगम की हत्या बगलबाड़ी पंचायत के प्रधान सह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नुरुल हुडा के बेटे मो.सकलेन ने की है।
थानाध्यक्ष आरिज एहकाम का कहना है कि प्रधान के बेटे अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हत्या का क्या कारण है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है।